लाइब्रेरी में जोड़ें

Fifty Shades Darker

"क्या तुम्हारी सारी सेक्स गुलाम काले या भूरे बालों वाली गोरियां रही हैं ?" उसने तेवर दिखाए - "हां। " बेशक वह सोच रहा होगा कि मैं क्या पता लगाना चाहती

"मैं यही सोच रही थी। "

"मैंने कहा न कि मैं उन्हें ही रखना पसंद करता था। "

"मिसेज रॉबिन्सन तो ऐसी नहीं हैं।"

"यही तो वजह है।"

"तुम मज़ाक कर रहे हो ?"

"हां, मैं मज़ाक कर रहा हूं।"

मैं खिड़की से बाहर झांकने लगी कि शायद कहीं लीला दिख जाए। तो उसे केवल भूरे या काले बालों वाली युवतियां ही पसंद हैं। मैं यही सोच रही थी कि ऐसा क्यों? क्या उसकी पसंद का मिसेज रॉबिन्सन से कोई लेना-देना है? मैंने गर्दन झटकी ।

“मुझे उसके बारे में बताओ। "

तुम क्या जानना चाहती हो। क्रिस्टियन की भवों में बल आ गए और उसके स्वर का

चौकन्नापन छिपा न रहा।

"मुझे अपने व्यावसायिक अनुबंध के बारे में बताओ।"

उसे यह जान कर अच्छा लगा कि मैं केवल काम की ही बात करना चाहती थी। "मैंने केवल पैसा लगाया है। मैं ब्यूटी सैलून के काम में नहीं आना चाहता था पर उसने इसे काफी फैलाया और सफल बना दिया। मैंने तो बस निवेश किया था ताकि उसकी मदद हो सके। "

"क्यों ?

"मैं उसका एहसानमंद था ।

"ओह ?

"जब मैं हावर्ड से बाहर आया तो उसने मुझे मेरा काम शुरू करने के लिए काफी पैसा दिया था। "

"ओह.... वह अमीर भी है!"

"तुमने पढ़ाई छोड़ी थी ?"

"हां, मेरी पटरी नहीं बैठ रही थी। मैं वहां दो साल रहा। बदकिस्मती से मां-बाप भी कुछ

समझना नहीं चाहते थे। "

   0
0 Comments